9 मई को जेपी इंफ्रा के रेजोल्यूशन प्रोसेस को 9 महीने पूरे हो जाएंगे, यानी जेपी इंफ्रा का मालिकाना हक किस कंपनी को मिलेगा इस पर फैसला होने की उम्मीद है. इस रेस में अडानी, कोटक समेत कई कंपनियां हैं लेकिन सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बाद जेपी इंफ्रा की पेरेंट कंपनी जेपी एसोसिएट्स भी टेकओवर की इस दौड़ में शुमार हो गई है. जेपी एसोसिएट्स के टेकओवर करने से घर खरीदारों को फायदा होगा या नुकसान. देखें- ये पूरा वीडियो.