ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के पंचसील सोसाइटी में एक बिल्डर की गुंडई देखने को मिली है, जहां बिल्डर के गुर्गों ने प्रीपेड मीटर बदलने के नाम पर जबरन महिलाओं से बदसलूकी और मारपीट की है. महिलाओं का आरोप है कि बिल्डर के गुर्गों ने बिल्डर के सीईओ के इशारे पर उनपर पिस्टल भी तानी. इस मामले में नाराज सभी सोसाइटी वासियों ने बिल्डर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस ने सोसाइटी के सीईओ सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया साथ ही पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लाइसेंसी पिस्टल बरामद की है.