scorecardresearch
 
Advertisement

दो लड़कियों की प्रेम कहानी, राधिका को लेकर भागी शोभा

दो लड़कियों की प्रेम कहानी, राधिका को लेकर भागी शोभा

गाजियाबाद में एक अजीबोगरीब और हैरान करने मामला सामने आया है. गाजियाबाद में एक लड़की एक दूसरी लड़की के साथ घर छोड़ कर भाग गई. बताया जा रहा है कि दोनों लड़की आपस में एक दूसरे को पति-पत्नी कहा करते थे. गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र में पटेल नगर इलाके की एक 22 वर्षीय युवती घर से अचानक लापता हो गई. लापता होने के कुछ दिन बाद परिवार के पास उस लड़की का मैसेज आता है जिसमें आईएएस बनकर लौटने की बात कहती है. गायब लड़की के एक दूसरी लड़की से प्रेम संबंध के चलते यूं गायब होना समलैंगिक संबंधों से जोड़कर देखा जा रहा है. पीड़ित परिवार ने लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. देखिए ये वीडियो.

A weird incident happened in Ghaziabad. A girl left home and ran away with another girl. It is being said that both the girls used to call husband-wife each other. The girls were living in Patel Nagar, Ghaziabad. Watch the video to know more about this news.

Advertisement
Advertisement