दिल्ली में एक महिला हादसे के कारण गाड़ी के अंदर फंस गई थी. उसको काफी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला गया. घटना दिल्ली के जसोला इलाके की घटना है. दरअसल कार डंपर के नीचे धुस गई थी. कार में सवार दो बच्चों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया.