देशभर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आज सुबह 6 बजे से राजधानी दिल्ली को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. ये लॉकडाउन 31 मार्च तक जारी रहेगा. इस दौरान रेल और मेट्रो सेवा पर पाबंदी लगा दी गई है. जबकि डीटीसी की सेवा समिति कर दी गई है. डीटीसी की सिर्फ 25 फीसदी बसें चल रही हैं. ताकि जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को परेशानी न हो. इसके अलावा प्राइवेट टैक्सी, ऑटो और ई-रिक्शा पर भी पाबंदी लगा दी गई है. दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है. सिर्फ जरूरी सामान ढोने वाले वाहनों को एंट्री दी जा रही है. इस वक्त दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर सिर्फ उन्हीं वाहनों को आने दिया जा रहा है जो एसेंशियल कमोडिटी से संबंधित है या फिर ऐसे लोगों को आने दिया जा रहा है जो आने की सटीक वजह बता रहे हैं. नहीं तो यहां से किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has announced a lockdown in the state from 6 AM today till 31st March in view of COVID 19. Delhi Police at Delhi-Noida border stoped vehicles from Uttar Pradesh entering into Delhi, amid lockdowns. Watch the ground report.