फंड की मांग को लेकर आज तीनों एमसीडी के करीब 180 से ज्यादा पार्षद सड़क पर उतरे और जोरदार प्रदर्शन किया. बीजेपी शासित एमसीडी का आरोप है कि सीएम केजरीवाल एमसीडी के कामों का क्रेडिट लेने में हमेशा आगे रहते हैं, जबकि फंड देने में पीछे रहते हैं. देखें दो और दो साढ़े पांच का ये एपिसोड.