दिवाली जैसे-जैसे करीब आ रहा है मिठाई की दुकानों पर भी भीड़ बढ़ती जा रही है. रिश्तेदार हों या कस्टमर सभी को मिठाई का डिब्बा जो पहुंचाना है. लेकिन हम आपको दिखा रहे हैं ऐसी तस्वीर जिसे देखकर आप भी मिठाई की दुकान में जाने के पहले एक बार सोचेंगे. मुनाफा कमाने के नाम पर दिल्लीवालों की सेहत से खतरनाक खिलवाड़ का सनसनीखेज़ खुलासा हुआ है. त्योहार के नाम पर मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं और मीठा ज़हर खिलाने से भी परहेज़ नहीं कर रहे. जांच एजेंसियों की सक्रियता से करीब 600 किलो छेने का रसगुल्ला ज़ब्त किया है, जिसमें मक्खी और मच्छर पड़े हुए थे. इन्ही को साफ करके दिवाली के नाम पर बेच दिया जाता. देखें ये रिपोर्ट.