लोकसभा चुनाव 2019 के दो चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है. देश में राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत के साथ चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. ऐसे में देश के दिल दिल्ली में भी सियासत अपने चरम पर है. दिल्ली की सातों सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भले ही न हो पाया हो लेकिन राजनीतिक पार्टियों की तैयारियां खुलकर चल रही हैं. आरोप-प्रत्यारोप का भी दौर शुरू हो चुका है. राजनीतिक में धर्म और जाति की एंट्री हो चुकी है. बीजेपी की नई लिस्ट को जातिवादी लिस्ट भी कहा जा रहा है. दिल्ली में साध्वी प्रज्ञा के पोस्टर भी लग चुके हैं. दिल्ली में वोटिंग को अभी एक महीना बाकी है लेकिन सियासत ने जोर पकड़ लिया है. न तो अभी तक दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की बात साफ हो पाई है न ही बीजेपी ने सभी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. जानिए किस तरह से दिल्ली की राजनीति में धर्म और जाति ने एंट्री मार ली है.
Voting of two phases of the Lok Sabha election 2019 has been completed. Political parties are trying to win elections with full force. Religion and caste have entered into politics. Watch this eposode to know the current situation of delhi.