दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आतंकी असम के गोपालपाड़ा से गिरफ्तार किये गये हैं. पुलिस के मुताबिक ये लोग रासमेल में होने वाले लोकल मेले में टेस्ट रन के तौर पर IED ब्लास्ट करने वाले थे. इसके बाद इनके निशाने पर दिल्ली थी. आतंकियों के बारे में मिली इस खुफिया जानकारी के आधार पर स्पेशल सेल ने तीनों को धर दबोचा. आतंकियों के पास से एक कम्पलीट IED, 1 किलो विस्फोटक और 2 विशेष तरह के चाकू बरामद किए गये हैं. देखें ये रिपोर्ट.