निर्भया मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में अर्जी लगाई गई. पीड़ित माता-पिता ने दोषियों को जल्द फांसी देने की मांग की. कोर्ट ने चारों दोषियों की फांसी की तारीख तय करने की मांग वाली याचिका पर तिहाड़ प्रशासन से मांगी स्टेटस रिपोर्ट. शुक्रवार को दोपहर साढ़े 12 बजे होगी मामले में सुनवाई. करोलबाग में बिल्डर के घर पर कई राउंड फायरिंग, गोलीबारी में बिल्डर और उनका परिवार बाल-बाल बचा. पीड़ित के मुताबिक 26 नवंबर को व्हाट्सएप पर फोन कर 50 हजार रूपये की रंगदारी मांगी गई थी.