दिल्ली एनसीआर का इलाका मौसम की आंख-मिचौली से परेशान है. कभी तेज धूप लोगों को पसीने से सराबोर कर रही है. तो कभी बूंदाबांदी या फिर अचानक से आई अंधड़ में काफी नुकसान हो जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो यह सिलसिला हफ्तेभर तक जारी रहने वाला है.