क्या हमारे स्कूल बेशर्म हो गए हैं. क्या स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर्स दरिंदे हो चुके हैं. जी हां, ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि एक 9वीं क्लास की स्टूडेंट ने खुदकुशी की है और उसने जान इसलिए दी है क्योंकि वो अपने ही गुरुओं के तानों और बेशर्म रवैये से परेशान हो चुकी थी. आखिर क्यों बार बार स्टूडेंट्स को खुदकुशी के लिए मजबूर किया जाता है और क्यों स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर बेरहम बन जाते हैं. देखें यह रिपोर्ट...