दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे. इसी बीच दिल्ली आजतक आपके लिए लेकर आया है चुनाव का खास कार्यक्रम 70 सीट का ई-रिक्शा. दिल्ली आजतक का ई-रिक्शा पहुंचा ओखला विधानसभा क्षेत्र में. यहां लोगों से जाना की इस चुनाव में उनके लिए अहम मुद्दे कौन से हैं. देखें कार्यक्रम 70 सीट का ई-रिक्शा.