scorecardresearch
 
Advertisement

वायरस का कहर: अमेरिका की नसों में घुसा कोरोना का 'जहर'!

वायरस का कहर: अमेरिका की नसों में घुसा कोरोना का 'जहर'!

कोरोना ने दुनिया को एक ही जगह पर ला खड़ा किया है. आज पूरी इंसानी सभ्यता एक ही पायदान पर है. जिस कोरोना को दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क के राष्ट्रपति ने कमतर कर आंका था. उनके बयान के ठीक 67 दिन बाद कोरोना ने अमेरिका में ऐसा हाहाकार मचा दिया कि दुनिया की सुपरपावर घुटनों पर आ गई. अमेरिका में कोरोना कैसे कोहराम मचा रहा है, सुपर पावर की सारी पावर कोरोना के आगे बेबस नजर आ रही है. देखिए ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement