वसंतकुंज में मल्टीनेशनल कंपनी के एक मार्किटिंग हेड की लाश उसी के घर से बरामद हुई है. इस हाई प्रोफाइल मामले में मृतक के परिवार वालों ने पत्नी पर ही हत्या का आरोप लगाया है. घरवालों के मुताबिक चार साल पहले क्षितिज की शादी हुई थी लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति-पत्नी के रिश्तों में खटास आ गई. घरवालों के मुताबिक आरोपी बहू की एक रिश्तेदार रसूख वाली है, जिनके दबाव की वजह से पुलिस इस मामले को संजीदगी से नहीं ले रही है. पुलिस का कहना है कि वो हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की तफ्तीश की जा रही है.