दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 500 नए मरीज, एक दिन में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी के साथ कुल साढ़े दस हज़ार मरीज़, मरने वाले लोगों की संख्या 166 तक पहुंची. ऑड ईवन फॉर्मूले के साथ खुले दिल्ली के लगभग सारे बाज़ार, जनपथ से कश्मीरी गेट तक रौनक, दुकानदारों ने दिया भरोसा- गाइडलाइंस का करेंगे पालन, बगैर मास्कवालों को सामान नहीं. देखें दिल्ली नॉनस्टॉप 100.