दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कोरोनो पर गठित टास्क फोर्स की बैठक ली. मुख्यमंत्री केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में शामिल हुए और कोरोनो से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की. बैठक में तय किया गया कि कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए दिल्ली के सभी जिम, नाईट क्लब और स्पा सेंटर 31 मार्च तक बंद रहेंगे, इसके अलावा 50 से अधिक लोगों की गैदरिंग पर रोक लगा दी गई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से शादी समारोह टालने की अपील की है. इसके अलावा दिल्ली में जगह-जगह डिस्पेंसिंग मशीनें लगाने का भी फैसला लिया गया है.