दिल्ली में अपराधी किस कदर बेखौफ़ हैं, इसका अंदाज़ा सिर्फ हर सड़क, हर गली में आए दिन होने वाली झपटमारी से मत लगाइए. दिनदहाड़े खून-खराबा करने में भी अपराधियों को कोई हिचक नहीं है. पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी से एक सन्न कर देने वाली वारदात का सीसीटीवी वीडियो आया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़के को कुछ गुंडे दौड़ाते हैं और फिर उसके गिरने के बाद उस पर हमला बोल देते हैं. इनमें से एक लड़का उस पर चाकुओं से ताबड़तोड वार कर देता है. चाकू, पेट, हाथ, पैर समेत कई हिस्सों में लगता है. पीड़ित अभिषेक को अब तक नहीं पता कि उस पर हमला क्यों किया गया.