ग्रेटर नोएडा के साइट 5 में कुछ गुंडे एक ठेकेदार के दफ्तर में घुस गए. तलवार लेकर घुसे गुंडों ने ठेकेदार विनोद पर जानलेवा हमला बोल दिया. गुंडों ने ठेकेदार के नौकर को भी जमकर पीटा. बुरी तरह से घायल ठेकेदार को ग्रेटर नोएडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
Some goons in the site 5 of Greater Noida entered a contractor's office. Goons attacked the contractor.Contractor is badly injured and admitted to the private hospital.