दिल्ली के द्वारका में एनकाउंटर के बाद हिस्ट्रीशीटर बदमाश कुलदीप राठी को गिरफ्तार किया गया है. कुलदीप पर हत्या, लूट और फिरौती के दर्जनों मामले दर्ज हैं. बीते लंबे समय से पुलिस कुलदीप राठी की तलाश में थी. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि हिस्ट्रीशीटर बदमाश कुलदीप राठी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इलाके में आने वाला है. सूचना के बाद स्पेशल सेल की टीम ने ट्रैप लगाया. पुलिस ने जब कुलदीप को रूकने का इशारा किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. वीडियो देखें.