scorecardresearch
 
Advertisement

CID: एयर होस्टेस की मौत के मामले में उसका पति मयंक 72 घंटे बाद गिरफ्तार

CID: एयर होस्टेस की मौत के मामले में उसका पति मयंक 72 घंटे बाद गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने आख़िरकार अपनी बीवी अनिसिया की मौत के मामले में उसके पति मयंक को जेल भेज दिया. मयंक के दहेज के लिए अनिसिया को सताने और घरेलू हिंसा का इल्ज़ाम होने के बावजूद पुलिस ने गिरफ्तार करने में 72 घंटे लगा दिए.जिसे लेकर अब दिल्ली पुलिस भी सवालों के घेरे में है. अनिसिया के घरवालों की मानें तो ऐसा कर पुलिस ने मयंक को सबूत मिटाने का मौका दे दिया. अनिसिया के घरवालों की शिकायत है कि पुलिस ने अब तक उसकी बहन के सास-ससुर को गिरफ्तार नहीं किया है, जबकि वो भी इस मामले में बराबर के गुनहगार हैं.

Advertisement
Advertisement