आज चलो बाजार की टीम पहुंच गई है दिल्ली के लाजपत नगर. यहां हम पहुंचे हैं श्री के स्टोर में जहां इंडियन अटायर का जबरदस्त कलेक्शन मिलता है. इस स्टोर में शादी, पूजा और तमाम तरह के छोटे-बड़े फंक्शंस के लिए शानदार कलेक्शंस मौजूद हैं. क्या खास है श्री द इंडियन अवतार के स्टोर में, जानने के लिए देखिए चलो बाजार.