चलो बाजार की टीम आज पहुंच गई है आकाश हेल्थकेयर में जहां आपको मिलेगा हर बीमारी का इलाज. यहां हम बात करेंगे आकाश हेल्थकेयर के एमडी डॉ आशीष चौधरी से और जानेंगे नी या ज्वाइंट रिप्लेसमेंट के बारे में. घुटनों और ज्वाइंट के इस इलाज की तकनीक से जुड़े तमाम सवालों के जवाब देगें डॉ आशीष चौधरी. दिल्ली के द्वारका सेक्टर-3 में स्थित आकाश हेल्थकेयर से देखिए चलो बाजार.