नोटबंदी की घोषणा के साथ ही सरकार ने लोगों के कैशलेश भुगतान की अपील करते हुए, इसके तमाम फायदे बताए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली और हर नेता कैशलेस होने की बात कर रहे हैं. कैशलेश को बढ़ावा देने के लिए डिजीधन योजना की भी शुरुआत की गई है. क्या आप जानते हैं कि जनता कैशलेस बनने की अपील करने वाली सरकार अब तक अपने दफ्तरों को कैशलेश नहीं बना पाई है.
cashless test of govt offices in delhi