scorecardresearch
 
Advertisement

ऑटो एक्सपो में सबसे पहले दिखाई दी मारूती की कॉन्सेप्ट कार

ऑटो एक्सपो में सबसे पहले दिखाई दी मारूती की कॉन्सेप्ट कार

ऑटो एक्सो के पहले दिन मारूती से लेकर हुंडई ने अपनी कॉन्सेप्ट कारों को शो केस किया... इसमें मारूति ने कॉन्सेप्ट फ्यूचर एस को दिखाया तो वही देखने में बेहद ही खूबसूरत रैनो ट्रेज़र की भी प्रदर्शनी की गई. इसके अलावा कोरिया की कंपनी ने किया एसपी को शो केस किया... एसयूवी की तर्ज पर ये गाड़ी भारतीय बाज़ार में लोगों को रिझा सकती है. इसके अलावा हुंडई आयोनिक इलेक्ट्रिक कार को भी शो केस किया गया ... आपको बता दें स इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन अमेरिका में शुरू कर दिया गया था। इसमें 28kWh लिथियम इओन पोलिमर बैटरी लगी है जो एक बार चार्ज होने के बाद 200KM तक का सफर तय कर लेती है.

Advertisement
Advertisement