दिल्ली में गर्मी ने अभी पूरे तेवर दिखाए भी नहीं है कि दिल्लीवालों का गला सूखने लगा है. कई इलाकों में पानी की किल्लत परेशानी बन गई है. जहां पाइपलाइन है वहां पानी की सप्लाई ठीक से नहीं हो रही. जहां पाइप लाइन नहीं हैं वहां पर्याप्त पानी लोगों तक नहीं पहुंच रहा. लिहाज़ा रोज पानी के लिए लोगों को जंग लड़नी पड़ रही है. केजरीवाल सरकार दावा करती है कि दिल्ली में पानी फ्री है. अगर पानी फ्री है तो दिल्ली प्यासी क्यों हैं. इसी मसले पर देखें रिपोर्ट..