दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सीलिंग के खिलाफ जोरदार मुहिम छेड़ने के लिए कारोबारियों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि 31 मार्च तक अगर सीलिंग नहीं रोकी गई तो वो अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे. उनके मुताबिक सोमवार को उनकी शहरी विकास मंत्री से मुलाकात होने है और उनको इससे काफी उम्मीदें हैं। केजरीवाल गांधी नगर में कारोबारियों को संबोधित कर रहे थे. केजरीवाल ने ये भी कहा है कि वो 351 सड़कों को कमर्शियल तौर पर नोटिफाई करने की दिशा में काफी हद तक कदम आगे बढ़ा चुके है. साथ ही सीलिंग पर सभी पार्टी खुद को व्यापारियों का हितैषी बता रही है. देखें यह इस मामले पर यह रिपोर्ट...