दिल्ली आजतक ने राजधानी के अलग अलग मसाज पार्लर और स्पा सेंटर का रियलिटी चेक किया. इस पड़ताल में हमारी टीम सबसे पहले पहाड़गंज के एक स्पा सेंटर में पहुंचती है. यहां हमारी बात स्पा में काम करने वाली कुछ महिलाओं से हुई जिन्होंने हमें बताया कि जो आरोप लगाए गए हैं वो गलत हैं. तो आखिर क्या है दिल्ली के मसाज पार्लर और स्पा सेंटर का सच, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.