सवाल यह उठ रहा है कि भरोसा कौन करेगा, क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर मानहानि मामले में माफी मांग ली है. वित्तमंत्री अरुण जेटली ने केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के नेताओं पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था. अरविंद केजरीवाल के अलावा आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, आशुतोष और आप नेता दीपक बाजपेयी ने भी माफी मांगी है. सभी ने पटियाला हाउस कोर्ट में लिखित माफीनामा सौंप दिया. वहीं, कुमार विश्वास ने माफी मांगने से इंकार कर दिया है. कुमार विश्वास के नजदीकियों के मुताबिक पिछले करीब एक महीने से आम आदमी पार्टी के नेताओं ने अरुण जेटली से माफी मांगने के लिए विश्वास को साथ लेने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने लिखित माफी मांगने से साफ मना कर दिया. देखिए पूरा वीडियो....