सीलिंग और रिटेल में एफडीआई के खिलाफ व्यापारियों के संगठन कैट (CAIT) ने बंद का आह्वान किया लेकिन बंद का बेअसर ही नज़र आया क्योंकि दिल्ली के ज्यादातर बड़े बाज़ारों में ज्यादातर दुकानें खुली रही. सवाल ये है कि आखिर बंद के असर से ज्यादा दिल्ली के बाज़ार अछूते क्यों रहे हैं. क्या व्यापारियों की एकता दरकने लगी है. क्या व्यापारी संगठन भी सियासी नफे-नुकसान के तराजू में सीलिंग जैसे मुद्दे को तोल रहे हैं.
All India Traders called nation wide Bharat Bandh against Walmart, Flipkart and FDI in retail.