उपहार सिनेमा के मालिक सुशील अंसल ने गुरुवार को उपहार कांड पीड़ितों के परिवार वालों के सामने माफी मांगी. 1997 में उपहार सिनेमा में आग लगने के चलते 59 लोगों की मौत हो गई थी. सुशील अंसल ने माफी मांगते हुए कहा कि वो जनता के लिए एक ट्रॉमा सेंटर बनवाना चाहते थे. ये माफी नीलम कृष्णूर्ति की ओर से दायर याचिका के बाद जारी की गई.