राजधानी में बारिश ने फिर से सिविक एजेंसियों और सरकार की पोल खोल दी है. कहीं सड़कों पर गड्ढे हो गए तो दर्जनों जगहों पर जमा पानी ने थाम दी है रफ्तार. हर बार की तरह दावे इस बार भी थे कि सब चाक चौबंद रहेगा लेकिन हकीकत आपके सामने है.