अपने बच्चे का नर्सरी में एडमिशन कराने के लिए फिलहाल माता-पिता हर स्कूल में जा-जाकर फॉर्म भर रहे हैं. उनका मिशन यही है कि इस मिशन एडमिशन में वे किसी तरह पास हो जाएं. लेकिन दाखिले की उम्र को लेकर अभी भी असमंजस बरकरार है.