25वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड क्राफ्ट मेले का समापन मंगलवार को हो गया. 1 से 15 फरवरी तक चले इस मेले में 600 से अधिक शिल्पियों ने भाग लिया. इनमें से 141 राष्ट्रीय और 125 राज्यस्तर के शिल्पियों ने भाग लिया. मेले में देश-विदेश की हस्तशिल्प के अतिरिक्त लोककला के भी सजीव दर्शन हुए. इससे विभिन्न समुदायों और भाषाओं को बोलने वाले लोगों को एक-दूसरे को समझने का अवसर प्राप्त होता है. मेले की तरक्की पूरे राज्य की तरक्की है.