मां की एक छोटी सी चूक ने उससे कलेजे के टुकड़े को छीन लिया. बाल्टी में गिरने से बच्ची की मौत हो गई है. घटना गाज़ियाबाद के लिंक रोड इलाके में कड़ कड़ मॉडल गाँव की है. परिवारवालों के मुताबिक डेढ़ साल की निधि और उसकी बड़ी बहन रोजाना की तरह अपने मां के साथ बाथरूम में नहाने गईं थीं. तभी ऐसा हादसा हुआ.