नई दिल्ली में यूं तो सबकुछ चकाचक है, बाकी दिल्ली से सुविधाओं में भी बेहतर और यहां पर रहने वाले भी वीवीआईपी की श्रेणी में आते हैं. प्रधानमंत्री से लेकर दिल्ली की मुखिया शीला दीक्षित भी यहीं रहती हैं. इसलिए बिजली के दाम पर भी सबसे ज़्यादा मेहरबानी यहीं दिखाई जाती है.