फरीदाबाद के पर्वतीया कॉलोनी हाउस नंबर-1254 पर 25 मई को गिरे चार्टर्ड विमान ने मां, बहन और बहू समेत घर व परिवार से जुड़ी सभी यादों को खाक कर दिया. घर के मुखिया शोभाराम, उनके बेटे दीपक व नाती यश के पास परिवार से जुड़ी कोई याद की निशानी नहीं बची है.