दिल्ली में एक-दो दिन थोड़ी राहत के बाद पारे में फिर से गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन सियासत के पारे में जबरदस्त उछाल आ गया है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासत परवान चढ़ने लगी है. जंग की तैयारियां तो पहले से जारी थीं. महीनों से ताल ठोंकी जा रही थी लेकिन आज चुनाव आयोग ने इस सियासी जंग की तारीख का ऐलान कर दिया. 8 फरवरी वो दिन होगा जब दिल्ली की सियासत में उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद होगी और 11 फरवरी को 70 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा. पोस्टमॉर्टम में देखिए पूरी रिपोर्ट.