दिल्ली के पड़ोसी राज्य गुरुग्राम से भी कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला सामने आया है. गुरुग्राम में पेटीएम के एक कर्मचारी को जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. कंपनी ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है. कंपनी के अनुसार, उनका एक कर्मचारी जो हाल ही में इटली से लौटा था वह कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव मिला है. कर्मचारी को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है और उसका इलाज जारी है. साथ ही कंपनी प्रबंधन ने बताया कि इसके बाद पीड़ित कर्मचारी की टीम का भी टेस्ट करवाया जा रहा है और सभी सावधानियां बरती जा रही हैं. बता दें कि भारत में कोरोना की दस्तक के साथ ही लोगों में घबराहट और बेचैनी बढ़ती जा रही है. देखिए पूरी रिपोर्ट