दिल्ली के भारत नगर इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिर गई है. हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं. बताया जाता है कि इमारत काफी पुरानी थी और लोगों ने इसकी शिकायत मकान मालिक से करते हुए मरम्मत की बात कही थी, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया. और आज ये लापरवाही लोगों पर इसतरह भारी पड़ी.
A four-storey building has fallen in Delhi Bharat Nagar area. 7 people died in the accident.