scorecardresearch
 
Advertisement

पीसीआर: दहेज़ के मामले में इंसाफ दिलाने वाले जालसाज़ों को यूपी पुलिस ने किया बेनक़ाब

पीसीआर: दहेज़ के मामले में इंसाफ दिलाने वाले जालसाज़ों को यूपी पुलिस ने किया बेनक़ाब

दुनिया में ऐसे-ऐसे ठग और जालसाज़ भरे पड़े हैं कि उनकी करतूतों के बारे में सुन कर कोई भी चौंक सकता है, हैरान हो सकता है. अब गाज़ियाबाद से पकड़े गए इन शातिर ठगों का केस सामने आया है. इनमें तीन तो ऐसे थे, जो खुद ही जज और पुलिसवाला बन कर एक सताए गए परिवार से रुपये लूट रहे थे, जबकि एक जालसाज़ ऐसा भी पकड़ा गया, जो फेसबुक से लड़कियों की तस्वीरें उठा कर उन्हें अश्लील बना देता और फिर उन्हें ब्लैकमेल करता. ये ठग फ़ेसबुक से किसी भी लड़की की तस्वीर कॉपी करते, उसकी मॉर्फ़िंग कर उसे अश्लील बना कर लड़कियों को दिखा कर उनसे रुपये वसूलते, उन्हें ब्लैकमेल करते.

Advertisement
Advertisement