गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन से लापता हुई दीप्ति सरना 36 घंटों बाद अपने घर तो लौट आई लेकिन पीछे छोड़ दी एक ऐसी थ्योरी, जिसपर कई सवाल खड़े होते हैं. दीप्ति को आखिर कौन और क्यों ले गया था, वो 36 घंटों तक कहां रही और पानीपत कैसे पहुंची, इन सवालों के जवाब मिलना अभी बाकी हैं.