scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: दिल्ली की 'फ्रिज वाली' मर्डर मिस्ट्री!

PCR: दिल्ली की 'फ्रिज वाली' मर्डर मिस्ट्री!

ग्रेटर कैलाश पार्ट टू में रहनेवाले 91 साल के बुजुर्ग कृष्ण ऱाज खोसला का कत्ल सबकी आंखों के सामने हुआ, लेकिन किसी को भी कत्ल की ये वारदात समझ में ही नहीं आई. दरअसल घर के नौकर ने बुजुर्ग खोसला को फ्रिज में ठूंसकर खुलेआम एक मिनी ट्रक में लाद लिया. इस काम में नौकर के दोस्तों ने भी उसकी मदद की, लेकिन आसपास के लोगों को सपने में भी ये गुमान नहीं था कि फ्रिज के अंदर मिस्टर खोसला बंद हैं और दम घुटने से अंदर उनकी जान जा रही है. पीसीआर में जाने पूरा मामला.

Advertisement
Advertisement