जामिया नगर के सर्वोदय कन्या विद्यालय के एक टीचर ने आप पार्षद वाजिद पर उनसे मारपीट और किडनैप करने की कोशिश का लगाया आरोप.... टीचर के मुताबिक नाराज पार्षद अपने 5 साथिओं के साथ स्कूल पहुंचा और उनसे मारपीट की.....टीचर के मुताबिक पार्षद ने जबरदस्ती उन्हें किडनैप करने की भी की थी कोशिश ... हांलाकि पीड़ित टीचर गाड़ी से उतरकर भागने मे हुए कामयाब और पुलिस को पूरे मामले की दी जानकारी...