लाजपत नगर इलाके में नाले की सफाई करने के दौरान तीन सफाई कर्मी की मौत...जहरीली गैस सुंघने के चलते हुई मौत दोपहर तकरीबन 1 बजे के आसपास हुई घटना ....फिलहाल तीन में से दो सफाई कर्मचारियों की पहचान की गई... जल बोर्ड की तरफ से एक प्राइवेट कॉन्ट्रेक्टर को सफाई का दिया गया था ठेका.