ब्राजील से दिल्ली घूमने आए दंपत्ति का फोन अक्षरधाम मंदिर से छीनकर भागने वाले चोर को दिल्ली पुलिस ने महज एक घंटे में पकड़ा. पुलिस की कार्रवाई से खुश ब्राजील से आए दंपत्ति ने दिल्ली पुलिस को दुनिया की बेहतरीन पुलिस बताया. चोर ने सेल्फी लेते वक्त विदेशी सैलानियों का मोबाइल छीना था. ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर बदमाशों ने कार सवार महिलाओं से मारपीट की और 10 लाख के गहने सहित कार में मौजूद कैश व समान लूट कर फरार हो गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और बदमाशों की खोज जारी है. गुरुग्राम में दो पब के बाउंसर्स के आपस में भिड़ गए, इस लड़ाई में कई बाउंसर्स घायल हो गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. 'क्राइम 360 डिग्री' में देखें जुर्म से जुड़ी बड़ी खबरें.
crime 360 degree on delhi police found brazilian couple mobile in just one hour