सीबीएसई पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई तेज हुई. दिल्ली में दो शिक्षक और एक कोचिंग सेंटर मालिक गिरफ्तार किया. बीती रात CBSE मुख्यालय तक क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची. करीब 3 घंटे तक मुख्यालय में क्राइम ब्रांच की टीम रही. सीबीएसई अधिकारियों के साथ की पूछताछ .