राखी पर राखी बाजार से बेहतर जगह शॉपिंग के लिए कुछ नहीं है. पहले इसका स्टोर साकेत में ही था, लेकिन अब यह स्टोर जगह-जगह है. यहां स्ट्रेस फ्री राखी से लेकर फेंगशुई राखी और बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर की राखियां मिल जाएंगी.