जेपी ग्रुप का मसला अब समाधान के बेहद करीब पहुंच चुका है. अगले महीने NCLT में रिसोल्यूशन प्रोफेशनल कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स से सलाह के बाद टेकओवर के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए खरीदारों की लिस्ट NCLT को सौंप देगा. उम्मीद है कि NCLT से हरी झंडी मिलने के बाद जेपी ग्रुप के खरीदारों को घर का पजेशन मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा. इसके साथ ही 16 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में भी जेपी के मामले की सुनवाई है और उम्मीद है कि कोर्ट से रिफंड पाने वालों को राहत मिल सकेगी. हालांकि, जेपी ग्रुप का मसला कुछ सवालों के चलते अभी पेचीदा है और इसका समाधान निकलना इतना आसान भी नहीं है.