दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेस वे से गुड़गांव के खेड़की डोला टोल को जोड़ने वाले एक्सप्रेस वे के रास्ते की आखिरी अड़चन भी दूर हो गई है. यहां पर रास्ते में पड़ने वाले 11 मकानों को आपत्तियों के बाद वैकल्पिक प्लॉट आवंटित कर दिए गए हैं. इस रास्ते के बन जाने से गुड़गांव में अक्सर लगने वाले जाम से भी लोगों को निजात मिल जाएगी. देखें- 'आपकी प्रॉपर्टी' का ये पूरा वीडियो.